Big Newshighlight

उत्तराखंड : जुड़ गया अस्पताल का कनेक्शन, लोगों को मिली बड़ी राहत

cabinet minister uttarakhand

 

पौड़ी: बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण सतपुली अस्पताल का कनेक्शन काट दिया गया था, जिसके चलते अस्पताल में ना तो पैथालॉजी लैब संचालित हो रही थी और ना ही अल्ट्रासाउंड हो पा रहा था। इस खबर को खबर उत्तराखंड ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अस्पताल में बिजली कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए, जिसके बाद फिर से अस्पताल में बिजली जोड़ दी गई है।

पिछले 8 माह से 1.19 लाख रुपये बकाया बिजली बिल जमा नहीं कराने पर बिजली विभाग ने अस्पताल की बिजली काट दी थी। विद्युत कनेक्शन काटे जाने से चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाएं भी पटरी से उतर गई थी। अस्पताल में पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि शोपीस बनकर रह गई थीं। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। चौबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशों के बाद यूपीसीएल ने अस्पताल का कनेक्शन जोड़ दिया गया है।

यूपीसीएल के एसडीओ मुकेश कुमार का कहना है कि कैबिनेट मंत्री के निर्देश के बाद कनेक्शन जोड़ दिया गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार का कहना है कि दो सप्ताह के भीतर चिकित्सालय के विद्युत बिल का भुगतान कर दिया जाएगा। कनेक्शन फिर से जुड़ने के बाद अस्पताल में सभी सुविधाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

Back to top button