highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर राख

cabinet minister uttarakhand

रुद्रपुर: दिनेशपुर के दुर्गापुर में एक फैक्ट्री में सुबह-सुबह आग लग गई। आग लगने फैक्ट्री में रखा पूरा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। फैक्ट्री स्वामी काबल सिंह विर्क का कहना है कि जब उनको सूचना मिली। उस वक्त वो घर पर ही थे। जब तक वो आग बुझाने पहुंचे, आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

आग लगने के कारणों को फिलहाल पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। फायर बिग्रेड के अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। यह घटना आज सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाना इसलिए मुश्किल हो गया था, क्योंकि फैक्ट्री में केमिकल रखा हुआ था।

फायर बिग्रेड फायर टेंडर लेकर पहुंचे लेकिन केमिकल में आग लग जाने के कारण पानी का असर नहीं हो रहा था, जिसके बाद फायर बिग्रेड ने कार्बन डाइऑक्साइड की फॉग डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग किस वजह से लगी, इसकी जांच की जा रही है।

फैक्ट्री के में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने अचानक आग की लपटें उठती देखी, जिसके बाद उन्होंने फैक्ट्री के मालिक को फोन किया और सभी फैक्ट्री कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास किए। फैक्ट्री में लगे हुए फायर हाइड्रेंट का भी प्रयोग किया गया, लेकिन आग काबू से बाहर हो चुकी थी।

Back to top button