Dehradunhighlight

उत्तराखंड : BJP पार्षद को कोर्ट ने सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: कोर्ट ने भाजपा नेता को दो अलग-अलग मामलों में 6-6 महीने की सजा चुनाई है। कुल मिलाकर एक साल की सजा सुनाई गई है। चेक बाउंस केस में न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम प्रकाश चंद्र की कोर्ट ने आरकेडिया-प्रथम से भाजपा पार्षद गोविंद सिंह गुसाईं को दो मामलों में छह-छह माह के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही, 10.20 लाख रुपये का हर्जाना भी लगाया।

शिकायतकर्ता हरीश चंद्र के अधिवक्ता नवराज बहुखंडी के अनुसार, हरीश पेशे से राघव विहार प्रेमनगर में बीडीके नाम की अकादमी चलाते हैं। आरोप था कि गोविंद ने नत्थनपुर में प्लॉट बेचने की एवज में उनकी चाची अनिता कुनियाल एवं चचेरी बहन सुमन कुनियाल से 27 लाख रुपये लिए थे।

लेकिन, पैसे लेने के बावजूद गोविंद ने प्लॉट नहीं दिलाया। रुपये वापस मांगे गए तो गोविंद ने 13 लाख रुपये ही लौटाए। बाकी 14 लाख रुपये नहीं दिए। 25 मई को गोविंद ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रेमनगर का चेक दिया। 24 अगस्त 2018 को यह चेक पीएनबी में लगाया गया तो बाउंस हो गया।

इसके बाद 31 अगस्त को उन्होंने नोटिस भेजा। इसके बाद एक और चेक दिया और वह भी बैंक में बाउंस हो गया। इस प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम ने दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई करते हुए पार्षद को छह-छह माह की कैद के साथ 5.10- 5.10 लाख रुपये हर्जाने की सजा सुनाई। उधर, भाजपा पार्षद का कहना है कि उन्हें कोर्ट के फैसला की जानकारी नहीं है।

Back to top button