International News

पाकिस्तान में 18 साल की हिंदू लड़की की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, जानिए वजह

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के सक्कर ज़िले में आज एक 18 साल की हिंदू लड़की पूजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद सक्कर में विरोध प्रदर्शन भी हुआ है. पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ़्तार भी किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सक्कर पुलिस ने पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूजा कुमारी के पिता साहिब आदि ने आरोप लगाया है कि तीनों अभियुक्त उनकी बेटी का अपहरण करने के लिए उनके घर में घुसे, लेकिन विरोध करने पर उन्होंने पूजा की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस इस मामले की उच्च स्तर पर जांच कर रही है, इसके हर पहलू की समीक्षा की जा रही है और उम्मीद है कि बाक़ी अभियुक्तों को भी जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूजा के क़रीबी रिश्तेदार मीडिया को दिए बयान में कहा कि इस घटना के बाद, पूजा प्रतिरोध का प्रतीक बन गई है और अब हमारे दिलों में उसका सम्मान बढ़ गया है.

Back to top button