Champawathighlight

उत्तराखंड: मातम में बदली होली की खुशियां, नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

चम्पावत : जहां एक तरफ होली का जश्न है। वहीं, तीन हादसों के कारण गम का माहौल भी है। पहला हादसा होलिका दहन के दिन पौड़ी जिले में हुआ, जहां हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।

एक हादसा कफकोट में हुआ, जहां करंट लगने से एक की मौत हो गई। अब एक और दुखद खबर चंपावत से आई है, जहां नहाते वक्त नदी में डूबने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बनबसा हुड्डी नदी में नहाते वक्त 2 बच्चों की डूब कर मौत हो गई। मृतकों की पहचान वियोम चंद सोराड़ी (16) निवासी भजनपुर बनबसा और रितेह बटोला (17 ) निवासी नियर बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप बनबसा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों सुबह के समय नदी में नहाने चले गए थे। लगभग 8.45 बजे हादसा हुआ। दोनों बच्चे क्लास 9वीं पढ़ते थे। होली के दिन बनबसा क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना से शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Back to top button