highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : घर-घर पहुंचने लगे लिफाफे, लोगों को दी जा रही ‘मिठाई’

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

गदरपुर: चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो गया है। प्रत्याशी जीत के लिए वोटिंग से पहले आखिरी दिन पूरा जोर लगा रहे हैं। इस बीच प्रदेशभर से कई तरह की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ये खबरें घर-घर लिफाफे पहुंचाने की हैं। लोगों को खास तरह की मिठाई के डिब्बे पहुंचाने की हैं। कई तरह की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। देखना होगा कि इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई होती है।

चुनाव को शोर थमने के बाद गदरपुर में भाजपा-कांग्रेस ने लोगों के घर-घर जाकर वोटरों को अपने पक्ष में करने पर पूरा जोर लगा दिया है। दिनेशपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता डॉ. कुलवंत सिंह विर्क पर एक मतदाता ने 21000 हजार रुपये देनक का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनको लिफाफा थमा दिया गया था।

वहीं, कांग्रेस नेता त्रिनाथ विश्वास ने आरोप लगाया कि मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी अरविंद पांडे के प्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्र में एक लिफाफा, साड़ी और मिठाई वितरण कर रहे हैं। कल गांव वाले ने उन्हें घेर लिया था। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं, भाजपा का कहना है कि यह सब आरोप गलत हैं।

Back to top button