Big NewsNainital

हल्द्वानी exclusive video : BJP प्रत्याशी के घर के बाहर लगी लंबी कतार, पैसे बांटने का आरोप, धरने पर सुुमित

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हल्द्वानी- हल्द्वानी कोतवाली में आज जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश अपने समर्थकों संग कोतवाली में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने भाजपा प्रत्याशी पर घर से पैसे बांटने का आऱोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भाजपा प्रत्याशी के घर की है जहां लोगों की लंबी कतार लगी है जिनको भाजपा प्रत्याशी द्वारा पैसे बांटे जा रहे हैं। खबर उत्तराखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इसे वायरल कर दावा किया जा रहा है कि भाजपा लोगों को घर में पैसा बांट रही है।

वहीं पुलिस द्वारा पैसे बांटने वालों पर कार्रवाई ना करने पर हंगामा किया। आपको बता दें कि निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन पर कांग्रेस ने कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया।कांग्रेस ने निर्वाचन विभाग से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। सुमित हृदयेश ने कहा कि सत्ता के दबाव में पैसे बांटकर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है।

Back to top button