Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इस बार खूब चल रहा पैसा और शराब, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: इस बार चुनाव में पैसे और शराब का खेल खूब चल रहा है। अब चुनाव आयोग 2017 के चुनाव के मुकाबे एक करोड़ से ज्यादा रकम जब्त कर चुका है। विधानसभा चुनाव में किस कदर पैसे और शराब से वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है, इसकी कहानी चुनाव आयोग की अब तक हुई कार्रवाई बयां कर रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 2017 में छह करोड़ 85 रुपये कीमत की शराब व कैश पकड़े थे। 2019 में सात करोड़ 31 लाख रुपये पकड़े गए थे। इस बार अब तक 12 करोड़ 27 लाख रुपये कीमत की शराब व कैश बरामद किया जा चुका है।

इनमें साढ़े तीन करोड़ कैश, तीन करोड़ दस लाख रुपये कीमत की शराब, चार करोड़ 70 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स और करीब 24 लाख कीमत के गहने शामिल हैं। अभी छह दिन का समय बाकी है, जिससे यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Back to top button