Big Newshighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर : प्रियंका गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में चार धाम, हजार काम पर फोकस किया गया है। उससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हम जो भी वादे करेंगे। उनको पूरा करके दिखाएंगे। आज तक कांग्रेस ने जो भी कहा, उसे करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कुछ नहीं किया, केवल चेहरे बदलने का काम किया है। आज फिर से चेहरे बदलकर लोगों को ठगना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में हमने चार धाम, हजार काम पर फोकस किया है।

पूर्व सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करना है। कोरोना काल में सभी ने देखा कि किस तरह से लोगों की जानें सरकार की लापरवाही के कारण गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य को बर्बादी की ओर धकेला है।

हरीश रावत ने कहा कि पांच साल में चार लोग रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। अपनी सरकार के कार्यकाल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने 32 हजार लोगों को नौकरी दी थी। पांच लाख लोगों को 40 हजार रुपये देंगें। उन्होंने महंगाई को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

Back to top button