Big Newshighlight

उत्तराखंड : कोरोना का कहर, 24 घंटे के भीतर 18 लोगों की मौत, इतने नए मामले

# Uttarakhand Assembly Elections 2022 # Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के नए मामलों में भी आज तेजी देखने को मिली है। जहां एक दिन पहले 1200 नए केस आए थे। वहीं, आज 1840 नए मामले सामने आए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भतीर 18 लोगों की जानें चली गई।

कोरोना के नए मामलों की बात करें तो अल्मोड़ा 183, बागेश्वर 67, चमोली 77, चम्पावत 40, देहरादून 595, हरिद्वार 229, नैनीताल 210, पौड़ी गढ़वाल 58, पिथौरागढ़ 98, रुद्रप्रयाग 101, टिहरी 42, ऊधमसिंह नगर 93 और उत्तरकाशी में 47 नए मामले सामने आए हैं।

Back to top button