highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर : आचार संहिता का उल्लंघन करने पर इस प्रत्याशी को नोटिस जारी

devbhoomi news

उत्तराखंड भाजपा से फिर बड़ी खबर है। बता दें कि एक ओर जहां हल्द्वानी सीट से भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह रौतेला को बिन अनुमति के नुक्कड़ बैठक करने पर नोटिस जारी किया गया है तो वहीं टिहरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी किशोर उपाध्याय को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि टिहरी विधानसभा की आरओ अपूर्वा सिंह ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बीते बृहस्पतिवार को किशोर उपाध्याय ने नागणी चंबा और नई टिहरी में वाहन रैली और पदयात्रा निकाली है। जिसका संज्ञान लेते हुए आदर्श आचार संहिता को भी कोविड गाइडलाइन व आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

Back to top button