highlightUdham Singh Nagar

सुमित हृदयेश और तिलकराज बेहड़ ने किया नामांकन पत्र दाखिल

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हल्द्वानी- कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर सुमित हृदयेश ने कहा कि माँ की तरह वो भी हल्द्वानी की सेवा करेंगे। सुमित ने कहा कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। साथ ही सुमित हृदयेश ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन का नारा देकर भाजपा ने जनता को धोखा दिया। कहा कि उत्तराखंड में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है।

वहीं बता दें कि आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं किच्छा विधानसभा से प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। तिलक राज बेहड़ आज किच्छा नामांकन स्थल पहुंचे। बता दें कि किच्छा में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। कुछ ही समय में भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला भी नामांकन स्थल पहुंचेंगे।

Back to top button