highlightNainital

लालकुआं सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे यशपाल आर्या, नामांकन पत्र किया दाखिल

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

लालकुआं सीट से यशपाल आर्य ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और आज नामांकन पत्र दाखिल किया। हैरान रह गए ना। बता दें कि ये यशपाल आर्य पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य नहीं हैं बल्कि उन्ही के नाम और राशि के नेता हैं जो निर्दलीय मैदान में उतर रहे हैं।

बता दें कि आज लालकुआं तहसील में मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर के सामने गौलापार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल आर्य ने अपना नामांकन दाखिल करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। यशपाल ने आज नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब तक की सरकारों ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार नहीं किए और ना ही इस क्षेत्र में नशे के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाए। वह विधायक बनकर रोजगार और नशे को लेकर अभूतपूर्व कार्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से उन्हें समर्थन करने की अपील की।

Back to top button