Assembly ElectionsBig NewsDehradun

भाजपा ने किया 59 प्रत्याशियों के नाम का एलान, इनका हुआ पत्ता साफ, सरिता आर्य को टिकट

देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा ने अपने 59 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं इसी के साथ बता दें कि भाजपा ने इस बार कई महिलाओं को भी टिकट दिया है आपको बता दें कि अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य को भाजपा ने नैनीताल से टिकट दिया है।

इसी के साथ कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी को भी टिकट दिया गया है। वहीं यमकेश्वर से विधायक रीतू खंडूरी का टिकट काट दिया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट भी कटेगा.

इनका कटा टिकट, इनको दिया टिकट

थराली से मुन्नी देवी का टिकट काटकर भोपाल राम टम्टा को टिकट दिया गया। तो वहीं कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी का टिकट काटकर अनिल नौटियाल को टिकट दिया गया है। इसी के साथ खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का टिकट काटकर उनकी पत्नी रानी देवयानी को टिकट दिया गया है वहीं यमकेश्वर से रितु खंडूरी की छुट्टी करके रेणु बिष्ट को टिकट दिया गया है।

पौड़ी से मुकेश कोहली का टिकट काट कर राजकुमार पोरी को, गंगोलीहाट से मीना गंगोला का टिकट काटकर फ़क़ीर राम टम्टा, कपकोट से बलवंत भौर्याल का टिकट काटकर सुरेश गड़िया को, द्वाराहाट से महेश नेगी का टिकट काटकर अनिल शाही को और अल्मोड़ा से रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काटकर कैलाश शर्मा को और काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा का टिकट काटकर त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिया गया है।

Back to top button