highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी का कारनामा, भाजपा नेता को बना दिया अपना प्रत्याशी, शिकायत दर्ज

पौड़ी : अन्य दल द्वारा विधानसभा प्रत्याशी लिस्ट में नाम दिए जाने की भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनु मोर्चा राकेश गौरशाली ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।

बता दें कि मंडल मुख्यालय पौड़ी में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अनु मोर्चा राकेश गौरसाली ने आपत्ति दर्ज करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उनके द्वारा बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सूची में उनका नाम दिए जाने पर उनके द्वारा गहरी आपत्ति दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता हैं। ऐसे में अन्य दल के द्वारा बिना उनकी जानकारी के उनका नाम दिया जाना उनकी छवि को धूमिल करने की यह एक साजिश लगती है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे किस व्यक्ति विशेष या पार्टी का हाथ है। निर्वाचन विभाग इसका संज्ञान ले और इस पर उचित कार्यवाही करें ताकि उनको न्याय मिल सके।

Back to top button