highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : बढ़ा कोरोना का खतरा, इस थाने में 17 जवान पॉजिटिव

कोटद्वार : कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । लगातार नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सार्वजनिक जगहों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते गुना का खतरा और बढ़ गया है?

कालागढ़ थाना के छह कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। थाना के चिकित्सा प्रभारी डा. देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार शाम थाने के एक कर्मी का एंटीजन टेस्ट किया गया। इस दौरान कर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

इसके बाद सभी 17 कर्मियों के टेस्ट किए गए, जिनमे से छह कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को अपने-अपने आवास पर क्वारंटीन में रहने को कहा गया है।

Back to top button