Dehradun

उत्तराखंड STF की पाक बॉर्डर पर कार्यवाही, गैलेक्सी कंपनी का मालिक गिरफ्तार, चीन से जुड़े तार

devbhoomi newsदेहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ ने पाकिस्तान बॉडर पर बड़ी कार्यवाही की। बता दें कि एसटीएफ और साइबर पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर से 40 किलोमीटर डोगरा फरीदकोट में देहरादून निवासी गैलेक्सी कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पंद्रह लाख की साइबर धोखाधड़ी की, जिसमे फ़र्ज़ी वेबसाइट बना कर सोना,मसाले,शराब आदि की खरीद बिक्री का लालच देकर कई लोगों को ठगा था।

आपको बता दें कि एक बार फिर उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर पुलिस ने विदेशी नागरिक द्वारा भारत मे नए तरीके से चला रहे साइबर फ्रॉड का खुलासा किया. जानकारी मिली है कि फ़र्ज़ी वेबसाइट को हांगकांग से बनाया गया और कंबोडिया से जुड़े साइबर अपराधियां का कनेक्शन सामने आया है।

एसपी एसटीएफ स्वप्न किशोर ने बताया कि अमित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार वर्तमान निवासी देहरादून ने तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने सोना, शराब व मसालों की खरीद फरोख्त का लालच देकर उनसे 15 लाख रुपये ठग लिए हैं। जांच के बाद रविवार रात रोहित कुमार निवासी आदर्श नगर फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गैलेक्सी कंपनी का मालिक है।

जानकारी मिली है कि धोखाधडी से प्राप्त धनराशि में से कुछ धनराशि एटीएम मशीनो के माध्यम से निकालते थे और कुछ धनराशि वॉलेट के माध्यम से यूएसडीटी करेंसी में जमा कराते थे। पुलिस ने आऱोपी के पास से दर्ज़नो डेबिट कार्ड्स,मोबाइल फ़ोन और दस्तावेज बरामद किए।  वहीं एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस आरोपी को देहरादून लाई। आरोपी से पूछताछ जारी है।पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी वेबसाइट बनाकर सोना, मसाला और शराब की खरीद-फरोख्त का लालच देता था और अपने कंबोडिया व हागंकाग निवासी सहअभियुक्त के साथ मिलकर धोखाधडी की थी। धोखाधडी से प्राप्त धनराशि में से कुछ धनराशि एटीएम मशीनो के माध्यम से निकालते थे व कुछ धनराशि वालेट के माध्यम से यूएसडीटी करेंसी में जमा कराते थे।साइबर ठग ने दोनों जगह क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से करीब दो करोड़ रुपये भेजे हैं।

एसपी एसटीएफ स्वप्न किशोर ने बताया कि अमित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार वर्तमान निवासी देहरादून ने तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने सोना, शराब व मसालों की खरीद फरोख्त का लालच देकर उनसे 15 लाख रुपये ठग लिए हैं। जांच के बाद रविवार रात रोहित कुमार निवासी आदर्श नगर फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार किया गया।

Back to top button