

देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी राजनीतिक हलचल की खबर सामने आ रही है। एक तरफ कांग्रेस दावेदारों को टिकट बांटने की तैयारी में है और दूसरी तरफ हरक सिंह रावत एक बार फिर से भाजपा छोड़कर वापस कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो हरक सिंह रावत का कांग्रेस में जाना लगभग तय है। सूत्रों के हवाले से खबर है की हरक कल कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। हरक सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी से कई मसलों पर नाराज चल रहे थे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने अपनी बहू के लिए लैंसडाउन से टिकट मांगा था। जबकि, खुद के लिए कोटद्वार, यमकेश्वर, लैंसडाउन या केदारनाथ में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे।लेकिन, भाजपा ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया। कल ही हरक सिंह रावत का बयान आया था कि उनको कोर ग्रुप की बैठक में नहीं बुलाया गया था।
ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए हरक सिंह रावत ने दिल्ली का रुख किया और अब कहां जा रहा है कि उनकी कांग्रेस आलाकमान से बात हो चुकी है और वह जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। कल ही हरक सिंह रावत कांग्रेस ज्वाइन कर लेंगे।