Pauri Garhwal

कोटद्वार : छत पर गिरी आकाशीय बिजली, घर में लगे उपकरण खाक

devbhoomi news

कोटद्वार : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। साथ ही पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इस बीच कोटद्वार से आकाशीय बिजली गिरने की खबर है। बता दें कि कोटद्वार में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर को खासा नुकसान हुआ है। घर में लगे उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। गनीमत रही कि इस दौरान परिवार के लोग काम से बाहर गए थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

देर रात से हो रही बारिश के कारण कोटद्वार तहसील के दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम कफल्डी में मनीष कंडारी के घर की छत पर सुबह साढ़े छह बजे आकाशीय बिजली गिर गई। इससे घर को काफी नुकसान पहुंचा है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण छत पर छेद हो गया। वहीं, घर में लगे बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए।

बिजली के बोर्ड दीवारों से उखड़ कर जमीन पर गिर गए, तो घर में लगे बिजली के बल्ब चकना चूर होकर फर्श पर बिखर गए। गनीमत रही कि इस दौरान घर के सदस्य अपने काम काज में लगे हुए थे और घर से बाहर थे, जिस कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।

Back to top button