highlightNainital

पिता उत्तराखंड पुलिस में दारोगा और बेटा बना सेंट्रल पुलिस फ़ोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट

devbhoomi news

हल्द्वानी। उत्तराखंड के लिए गौरव भरा पल है। उस पिता के लिए कितना खुशी भरा पल होगा जिसका बेटा उससे भी बड़ी रैंक हासिल कर अफसर बन जाए। जी हां बता दें कि ऐसा ही हुआ है हल्द्वानी में।

उत्तराखंड पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह मनकोटी के बेटे नरेश मनकोटी ने यूपीएससी की सेंट्रल पुलिस फ़ोर्स की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में एआईआर- 84 प्राप्त कर सफलता पाई है। नरेश मूलरूप से बागेश्वर जिले के मल्लाकोट असौं के रहने वाले हैं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा दर्पण चिल्ड्रन गार्डन स्कूल हल्द्वानी व 10वीं-12वीं की पढ़ाई नैनी वैली स्कूल काठगोदाम से पूरी हुई। जबकि उच्च शिक्षा रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से ग्रहण की।

पिता को बेटे पर गर्व है। पिता उत्तराखंड पुलिस में रहकर सेवा कर रहे हैं तो वहीं अब बेटा असिस्टेंट कमांडेंट बनकर देश की रक्षा करेगा। परिवार में खुशी का माहौल है और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है कि गांव का बेटा अफसर बन गया है।

Back to top button