Almorahighlight

उत्तराखंड: होटल मैनेजमेंट के बाद नहीं मिली नौकरी, करने लगा स्मैक तस्करी, गिरफ्तार

cm pushkar singh dhami

अल्मोड़ा: होटल मैनजेमेंट का छात्र रह चुका युवक को अल्मोड़ा में पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसओजी अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने होटल मैनेजमेंट से आगे बेस तिराहे की ओर एक युवक को रोका तो वो भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे गिराफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है।

पकड़े गए युवक के पास से 9.52 ग्राम स्मैक बरामद की। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक पूर्व में नैनीताल में होटल मैनेजमेंट का छात्र रह चुका है। हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था।

अधिक लाभ के लिए अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर देने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी अभिषेक नेगी (24) पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी निवासी मल्ला जोशीखोला अल्मोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Back to top button