Dehradunhighlight

बड़ा खुलासा : देवेंद्र यादव ने किया आंदोलनकारियों का अपमान, हरदा के हटाए गए थे होर्डिंग्स!

accused of insult

देहरादून: कांग्रेस कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत के एक के बाद एक ट्वीट से जिस तरह से उन्होंने कांग्रेस संगठन और हाईकमान पर निशाना साधा। उसके बाद से ही कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। हरदा ने तीन ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने राज्य कांग्रेस संगठन और आलाकमान पर सवाल खड़े करते हुए पार्टी छोड़ने और राजनीति से संन्यास लेने तक के संकेत दिए थे। इसके बाद हरदा ने कहा कि सही समय पर आपको खुद कॉल करके जानकारी दूंगा, तब तक मजा लीजिए। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

इसके बाद शाम को हरदा से मिलने यूकेडी के नेता पहुंच गए। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। मामला शांत होता, उससे पहले भी हरदा के सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने सीधेतौर पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर निशाना साधा और उनको भाजपा का एजेंट तक करार दे दिया। वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने सोशल मीडिया में एक और पोस्ट की, जिसमें उन्होंने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव जिस तरह की भाषा आंदोलनकारियों के लिए कह रहे थे, वो आंदोलनकारियों को अपमान है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में हरीश रावत के पोस्टर राहुल गांधी की रैली से हटा दिए जाएं तो पार्टी में उनकी भूमिका संदेह के घेरे में आती है। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना पूरी है कि हरीश रावत के खिलाफ षडयंत्र में देवेंद्र यादव की भूमिका हो।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह जो कुछ भी कहते हैं उसमें गंभीरता होती है. जब वह कहते हैं कि उनकी पार्टी के ही कुछ लोग उन्हें दबाना चाहते हैं तो हरदा का दर्द छलकता है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी एकजुट नहीं रह सकती वह चुनाव कैसे लड़ेगी? इसका फायदा भाजपा को जरूर मिलेगा। ऐसा लगता है कि हरीश रावत ने पंजाब की राजनीतिक घटना से कुछ सीख ली है। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि उन्हें आराम करना चाहिए।

Back to top button