Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड: हरदा के मन में क्यों आ रहे हैं अजीब ख्याल, कौन बांध रहा उनके हाथ-पैर ?

harish rawat-congress-

देहरादून: एक तरफ कांग्रेस 2022 विधानसभा चुनाव में जीता का दावा कर रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी उनके साथ लगातार चुनावी समर में साथ हैं। लेकिन, हरदा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट की है, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि ऐसे कांग्रेस चुनाव कैसे जीत सकती है।

हरदा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है। सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं।

जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है। फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है। न दैन्यं न पलायन। बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे !

Back to top button