Dehradunhighlight

देहरादून पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादले, 5 दारोगाओं के ट्रांसफर, इनको CO सिटी की जिम्मेदारी

DEHRADUN POLICE DEHRADUN POLICE

देहरादून : देहरादून एसएसपी ने एक बार फिर से जिले में उपाधीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। बीती देर शाम लिस्ट जारी की गई। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने 3 पुलिस उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी और इसी के साथ 5 उप निरीक्षकों का भी ट्रांसफर किया।

एसएसपी ने सर्वेश पंवार को सीओ सिटी देहरादून की जिम्मेदारी मिली है। नरेंद्र पंत को सीओ सदर देहरादून सहित ऑपरेशन स्माइल, गोपनीय शाखा और एलआईयू की जिम्मेदारी दी गई है। नीरज सेमवाल को देहरादून पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल सेल का दायित्व दिया गया है।

वहीं बात करें दारोगाओं की तो एसएसपी ने उप निरीक्षक रघुवीर सिंह को कोतवाली कैंट से थाना रानीपोखरी भेजा गया है।उप निरीक्षक दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से थाना सेलाकुई भेजा गया। उप निरीक्षक मुकेश नेगी को कोतवाली ऋषिकेश से थाना सेलाकुई भेजा गया। तो वहीं उप निरीक्षक उत्तम रमोला को थाना राजपुर से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया। उप निरीक्षक विजेंदर सकलानी को पुलिस लाइन से कोतवाली डालनवाला भेजा गया।

Back to top button