highlightTehri Garhwal

टिहरी गढ़वाल के दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, चमियाला के लोगों को दी कई सौगातें

टिहरी : सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी दौरे पर है। दौरे के तहत सीएम धामी घनसाली पहुंचे औऱ वहां नगर पंचायत चमियाला के लोगों को सीएम धामी ने कई सौगातें दी। सीएम ने चमियाला में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं सीएम धामी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम धामी ने सरकार की उपलबब्धियां गिनाई।

इस दौरान मौके पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता भी मौजूद है। बता दें कि सीएम धामी के हाथ में प्लास्टर लगा है लेकिन फिर भी सीएम निरीक्षण और जिलों का दौरा कर रहे हैं. चुनाव को कम ही समय बचा है और जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है ऐसे में सीएम जल्द से जल्द अधूरे कामों को पूरा करने में लगे हैं। आज सीएम धामी दून अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद घनसाली पहुंचे औऱ वहां की जनता को सौगातें दी।

Back to top button