Dehradunhighlight

उत्तराखंड: सीएम धामी ने दिया भरोसा, हर समस्या का होगा समाधान

cm pushkar singh dhami

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को देर सायं मुख्यमंत्री आवास में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने पर बेरोजगार संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी की समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान आन्दोलन से नही आपसी बातचीत से होता है।

इस अवसर पर फार्मशिष्ट एसोसिऐशन के जयप्रकाश, महादेव गौड़, दाई संगठन की भुवना देवी, शिक्षा प्रेरक संगठन के संजय, राज्य आन्दोलनकारी क्रान्ति कुमार, बेरोजगार संघ के बोबी पंवार आदि उपस्थित थे।

Back to top button