Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सैन्य धाम का शिलान्यास, CM धामी ने पूर्व CDS जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

Cm dhami

देहरादून: सैन्य धाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिलान्यास कर दिया है। सीएम धामी ने अपने संबोधन की शुरूआत पूर्व सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देकर की। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार सैनिकों की समस्याओं को समझती है।

सीमा पर अब जवानों को किसी चीज के लिए इंतार नहीं करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मैं सैन्य पुत्र हूं, मुझे सैनिकों और उनके परिवारों को दुख अच्छी तरह पता है। उन्होंने कहा कि आज यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आपको सम्मानित कर रहे हैं, तो हम भी खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार सैनिकों के सम्मान के लिए काम कर रही है। उनकी समस्याओं का समाधान प्रमुखता से कर रही है।

Back to top button