Dehradunhighlight

उत्तराखंड: #राहुल_भैजी_आला…हैशटैग मचा रहा धमाल, ट्विटर पर हो रहा वायरल

#Rahul_Bhaiji_Ala...hastag

देहरादून: राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अभी से बढ़त लेना चाहते हैं। उसके लिए कई तरह से प्रचार किया जा ता है। सोशल मीडिया प्रचार का एक बेहतर और शानदार जरिया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर हर जगह राजनीति दलों के प्रचार ही नजर आ रहे हैं। 2022 में उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ही भाजपा, कांग्रेस एक-दूसरे को प्रचार में पछाड़ने में जुटे हैं।

पीएम मोदी की रैली के बाद अब 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली देहरादून में प्रस्तावित है। इसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेजी कर दी हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी प्रचार किया जा रहा है। इसके लिए कांग्रेस ने कई तरह के पोस्टर और वीडियो तैयार किए हैं। लगातार उनको पोस्ट कर लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

लेकिन, आज राहुल भैजी आला का हैशटैग अचानक तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर यह इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि ट्रैंड करने लगा। कांग्रेस नेता से लेकर कार्यकर्ता तक और कांग्रेस की आईटी सेल की टीम इस हैशटैग को लगातार ट्रेंड कराने में जुटी है। राहुल भैजी आला हैशटैग आज रानीतिक ट्वीट में ट्रेंड कर रहा है।

#Rahul_Bhaiji_Ala...hastag

 

Back to top button