AlmoraBig News

उत्तराखंड का दिल दहला देने वाला VIDEO, बाइक को बचाने के चक्कर में उछलकर पलटी कार

अल्मोड़ा : उत्तराखंड में एक खतरनाक हादसा हुआ जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सीसीटीवी फुटेज की है।  वीडियो से साफ है कि बाइक वाले ने बिना देखे ही सड़क पार करने की कोशिश की और पीछे से तेजी से आ रहे कार सवार ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी कार पलट गई. बाइक वाले को बचाने के चक्कर में बीज बाजार में ऑल्टो टैक्सी पलट गई. लेकिन हैरानी इस बात की है कि इस हादसे में बाइक वाले को कोई चोट तक नहीं आई वो गिरा और एकदम खड़े होकर साइड आ गया।

हादसा अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का शुक्रवार का बताया जा रहा है जिसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हुआ है। जानकारी मिली है कि शुक्रवार सुबह खैरना बाजार में हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही आल्टो कार ( (यू.के.02 टी.ए.2131) स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। इस हादसे में  कई लोग बाल-बाल बचे। इसकी जानकारी खैरना चौकी पुलिस को लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा।

https://youtu.be/pu4n3e0mgx4

Back to top button