Dehradunhighlight

उत्तराखंड: दिल्ली से देहरादून के लिए निकले नेता लापता, आखिरी बार यहां आए थे नजर

cm pushkar singh dhami

देहरादून: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता सुकुमार सत्यनारायण कारे लापता हो गए हैं। उनका पिछले एक सप्ताह से कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। दिल्ली से देहरादून आने के लिए ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार वहां से वे सीधे देवप्रयाग स्थिति रघुनाथ मंदिर गए, लेकिन तब से उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि आरएसएस नेता कारे आठ दिसंबर को शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से देहरादून के लिए निकले थे। उनके यहां नहीं पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जांच में पता चला कि संघ के संगठन मंत्री रहे 64 वर्षीय कारे देहरादून की जगह ट्रेन से हरिद्वार उतरकर देवप्रयाग चले गए। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), देहरादून के स्टेशन हाउस ऑफिसर टीएस राणा के अनुसार, कारे ने हरिद्वार में ट्रेन से उतरकर देवप्रयाग के लिए एक बस ली।

Back to top button