highlightNainital

उत्तराखंड: दिवंगत इंदिरा की सीट पर इन्होंने की दावेदारी, क्या करेगी कांग्रेस?

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में दावेदारी का दौर भी लगातार जारी है। हल्द्वानी विधानसभा सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश महासचिव खजान पांडे ने टिकट के लिए दावेदारी की है। खजान पांडे ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद हल्द्वानी में नए प्रत्याशी की तलाश की जा रही है।

अपनी वरिष्ठता और पार्टी के प्रति समर्पण और सामाजिक छवि तथा राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखते हुए मैंने आलाकमान से हल्द्वानी विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद का सभासद रहने के साथ ही वो लम्बे समय तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कांग्रेस सरकारों में जनहित के कार्यों को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वो मजबूती से चुनाव लड़कर जीत दर्ज करेंगे।

Back to top button