Dehradunhighlight

उत्तराखंड: युवाओं के पास यहां है नौकरियों को मौका, शुरू कर दें तैयारी

cm pushkar singh dhami

देहरादून: राज्य में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। भर्तियों की रिक्तियां भी निकाली जा रही हैं। सहकारी बैंक में भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सहकारी बैंक में युवाओं के पास सरकारी नौकरी का मौका है। अगर आप भी नौकरी पाना चाहते हैं, तो अभी से तैयारी शुरू कर दें।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निबन्धक आलोक कुमार पांडेय ने सभी जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैन और महाप्रबंधको की मौजूदगी में निर्णय लिया कि राज्य के 10 जिला सहकारी बैंकों की वर्ग 4 की नियुक्तियों की प्रक्रिया इसी माह शुरू हो जाएगी।

जिला सहकारी बैंक को में 428 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी। इसमें काफी प्रक्रिया आगे बढ़ गई थी, लेकिन बीच में अपरिहार्य कारणों के कारण इन नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई थी। 6 दिसंबर से नियुक्तियां की प्रक्रिया सरकार ने खोल दी है।

Back to top button