highlight

उत्तराखंड: सच साबित हुआ पूर्वानुमान, यहां बारिश के साथ ओले भी बरसे

cm pushkar singh dhami
मसूरी: मौसम विभाग ने मौसम के पूर्वानुमान बदलने का अनुमान लगाया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित होता नजर आ रहा है। मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। राजधानी देहरादून में अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। वहीं, मसूरी में बारिश के साथ ओले भी बरसने शुरू हो गए हैं।

मसूरी में बारिश औल ओले गिरने से पर्यटक रोमांचित हैं। इस उम्मीद में है कि जल्द बर्फबारी हो और वो उसका आनंद उठा सकें। बारिश और ओले गिरने से तापमान में गिरावट आ गई है, जिससे पहाड़ों की रानी मसूरी में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राज्य में अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।

पूर्वानुमान के अनुसार 2500 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में संभावना है कि अगर बारिश देर तक होती है, तो धनोल्टी और आसपास के इलाकों में बर्फबारी हो चुकी है, जिसका पर्यटकों को इतजार है।

Back to top button