highlightNainital

उत्तराखंड: यहां हो रहा था कुछ ऐसा, पुलिस को उठाना पड़ा ये कदम

cm pushkar singh dhami

लालकुआं: सिरफिरे की ओर से अनाधिकृत जगह पर मजार नुमा ढांचा बनाने की कोशिश की गई, जिसे स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर विफल कर दिया। संजय नगर बजरी कंपनी में उक्त जगह पर एक‌ परिवार द्वारा मजार बनाए जाने की कोशिश की गई, जिसको प्रशासन द्वारा रोक दिया गया।

आज फिर उक्त परिवार द्वारा वहां पर मजार नुमा ढांचा बनाने का प्रयास करते हुए चारों ओर से दीवार खड़ी कर दी गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने काम को तत्काल रोक दिया। परिवार की सहमति से निर्माण ध्वस्त कर दिया और निर्माणकर्ता युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई

Back to top button