Dehradunhighlight

उत्तराखंड: 36 रुपये के लिए गंवा दिए 80 हजार, ये है पूरा मामला 

cm pushkar singh dhami

देहरादून: ट्रेन से टिकट बुक कराना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। टिकट बुक कराते वक्त उनके खाते से अचानक 36 रुपये कट गए। 36 रुपये क्यों कटे, यह पता लगाने के उन्होंने पे-टीएम कस्टमर केयर को फोन लगाया। गूगल से नंबर लगाने के बाद जैसे की फोन किया। कुछ देर बाद खाते से करीब 80 हजार रुपये कट गए।

टर्नर रोड निवासी अनिल कुमार ने क्लेमेनटाउन थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उन्होंने बीते 23 नवंबर को आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ट्रेन का टिकट बुक करवाया था। टिकट बुक करवाने पर उनके खाते से 3365 की जगह 3401 रुपये कट गए। इस पर उन्होंने आइआरसीटीसी के टोल फ्री नंबर पर फोन किया। उन्हें बताया गया कि रुपये पेटीएम से निकले हैं, इसलिए वहीं संपर्क करें।

इसके बाद उन्होंने गूगल से पेटीएम का टोल फ्री नंबर ढूंढा और फोन किया। इस पर अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एनी डेस्क रिमोर्ट एप डाउनलोड करवाया, जिस पर एक पिन नंबर जनरेट हुआ। ठग ने पिन नंबर पता करते हुए कार्ड संबंधी जानकारी ली और खाते से 80 हजार रुपये उड़ा दिए।

Back to top button