Haridwarhighlight

उत्तराखंड: कुछ महीने पहले ही पुल पर शुरू हुआ था ट्रैफिक, पड़ी खतरनाक दरारें

cm pushkar singh dhami

रुड़की: देहरादून हाईवे पर मंगलौर से भगवानपुर बाईपास पर रहीमपुर गांव के रेलवे फाटक के ऊपर बने पुल पर खतरनाक दरारें आ गई हैं। यह दरारंे इतनी बड़ी हैं कि इनके कारण यहां पर कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन, संबंधित अधिकारी इससे बिल्कुल बेखबर हैं। पुल को बने अभी कुछ ही महीने बीते है और पुल पर लंबी दरारें आ गई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है की पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिस कारण यहां दरारंे आई हैं। दिल्ली से देहरादून जाने के लिए रुड़की बाईपास बनाया गया है। इस बाईपास को सालियर बाईपास भी कहा जाता है। कुछ महीने पहले ही यह बाईपास बनकर तैयार हुआ है जिसके बाद इस बाईपास को राहगीरों के लिए खोल भी दिया गया है।

इस बाईपास के कारण रुडकी शहर को भी जाम से छुटकारा मिल गया है। लेकिन, अब इस बाईपास पर रहीमपुर के रेलवे फाटक के ऊपर बने पुल पर खतरनाक दरारे पड़ गई है। यह दरारें इतनी चौड़ी हैं कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इन दरारों को लेकर नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप गुंसाई ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

Back to top button