Bageshwarhighlight

उत्तराखंड : शादी में गए ऑफिस असिस्टेंट की मौत, परिजनों को इस बात की आशंका!

cm pushkar singh dhami
बागेश्वर: कपकोट क्षेत्र बारात में गए आफिस असिस्टेंट की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने शराब पीने से मौत की आशंका जताई है। मृतक कपकोट तहसील के राजकीय इंटर कालेज चौड़ास्थल में आफिस असिस्टेंट के पद पर तैनात था।

मृतक के चचेरे भाई महेद्र ओझा ने बताया कि बीते मंगलवार को मंगला प्रसाद (54) पुत्र रूप राम निवासी चौड़ा, लोहारखेत साढ़े चार बजे तक कालेज में थे। वहां बच्चों के पेपर चल रहे थे। शाम को घर आने के बाद वह गांव की एक बरात में गया। यहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष कपकोट वंदना चौहान ने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

Back to top button