Haridwarhighlight

उत्तराखंड: यहां पूरा ATM ही उखाड़ ले गए चोर, किसी को नहीं लगी भनक

cm pushkar singh dhami

रुड़की: बदमाशा किस तरह बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोर पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गए। इससे पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इंडसेंड बैंक किसी गली या कोने पर नहीं, बल्कि शहर के बीचों-बीच है। बावजूद चोर एटीएम को उखाड़ ले गए और किसी को भनक तक नहीं लर्गी।

कस्बे में चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। पिछले कुछ समय से चोर दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। सवाल एटीएम की सुरक्षा को लेकर भी खड़े हो रहे हैं। एटीएम में अलार्म सिस्टम लगा होता है। लेकिन, सवाल यह है कि जब चोरी एटीएम उखाड़ रहे थे, तब अलार्म क्यों नहीं बजा।

इतना ही नहीं, एटीएम का संचालन करने वाली एजेंसी ने एडवांस अलर्टिंग सिस्सटम भी लगाए हुए हैं। इसके बाद भी किसी को कुछ पता नहीं चला। बैंक और एटीएम संचालित करने वाली एजेंसी भी सवालों के घेरे में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button