Big NewsDehradun

उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर: टिकट बंटवारे के लिए इस दिन होगी पहली बैठक!

big news from Congress

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य राजनीति दल नए-नए पैंतरे और चालें चल रहे हैं। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए वादों की झड़ी लगा रहे हैं। लेकिन, चुनावी मैदान में किसी उम्मीदवार पर दांव लगाया जाएगा, यह प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है।

कांग्रेस ने टिकट बंटवारे की तैयारी तेजी कर दी है। इसीके तहत बुधवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक करने जा रही है। यह स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक होगी। इसमें उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी। यह बैठक तय करेगी कि कांग्रेस किन-किन पर दांव लगा सकती है। किन चेहरों को मैदान में उतार सकती है।

उम्मीदवारों के चयन को लेकर होने वाली इस बैठक में कांग्रेस की चुनावी रणनीति भी पूरी तरह साफ हो जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव करेंगे शिरकत, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय भी मौजूद रहेंगे। इससे माना जा रहा है कि कांग्रेस टिकट बंटवारे में भाजपा को मात देना चाहती है और पहले प्रत्याशी घोषित कर रणनीतिक बढ़त भी हासिल करना चाहती है।

Back to top button