Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कृषि कानून वापसी पर बोले किसान, ये हमारी जीत

cm pushkar singh dhami

देहरादून: तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के ऐलान के साथ ही प्रदेशर से मिली-जुली प्रतिक्रियांए सामने आ रही हैं। लेकिन, एक बात साफ है कि इसस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है। हालांकि, वो इस फैसले को सरकार के बड़े फैसले के तौर पर कम और अपनी जीत के तौर पर ज्यादा देख रहे हैं।

सरकार इस फैसले को पीएम मोदी को किसान हित में बड़ा कदम बता रहे हैं। लेकिन, विपक्ष इस पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। उनका कहना है कि 700 से ज्यादा किसानों की मौत के बाद आखिर ये कैसा बड़ा फैसला है।

किसान आंदोलन का सबसे अधिक असर राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के साथ हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों में देखने को मिल रहा था। उन्हीं क्षेत्रों में किसानों ने खुशी का इजहार किया है। किसानों का कहना है यह उनकी जीत है। सरकार को उनके आगे झुकना पड़ा।

Back to top button