Dehradunhighlight

उत्तराखंड: सिडकुल MD से मिले HP कर्मचारी, 78 दिनों से दे रहे धरना

cm pushkar singh dhami
देहरादून: HP मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल भुवन पोखरिया के नेतृत्व में देहरादून में सिडकुल मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित मीणा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनको मजदूरों की समस्या से अवगत कराया। साथ ही उत्तराखंड के बेरांेजगार युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कम्पनी को पुनः सुचारू रूप से चलाने का शासन स्तरीय आदेश जारी करने का अनुरोध भी किया।

मजदूर संघ ने डायरेक्टर से प्रकरण को जल्द सुलझाने की मांग की है। एचपी के प्लांट को बंद कर दिया गया, जिसके चलते कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। इसको लेकर कर्मचारी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

मजदूर संघ का धरना डीएलसी हल्द्वानी में लगातार 78 वें दिन भी जारी रहा, जिसमें एक्टू के महासचिव केके बोरा ने एचपी मजदूर संघ को अपना समर्थन दिया। संघ की ओर से तय किया गया है कि मुख्यमंत्री खटीमा दौरे पर आ रहे हैं, जिसमें सभी एचपी कर्मचारी मुख्यमंत्री से अपनी बात पहुंचाने के लिए उनके गृहक्षेत्र खटीमा जाएंगे।

Back to top button