highlight

उत्तराखंड: ट्रेन में लगातार हो रही थी चोरी, अब पकड़े गए बदमाश

cm pushkar singh dhami

लक्सर: जीआरपी पुलिस के लिए गाड़ियों में मोबाइल चोरी होने की घटना सिरदर्द बनी हुई थी। लगातार ट्रेन को चेक किया जा रहा था। लेकिन, कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लग रही थी मोबाइल चोर लगातार रेलगाड़ियों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

बीती देर रात पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर एक मोबाईल चोर सहित 2 आरोपियों को चाकू के साथ रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर किया है।

पकड़े गए एक चोर के पास से पुलिस ने 15 हजार की कीमत का एक रेडमी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। वहीं, लक्सर पहुंचे रेलवे एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया है। फिलहाल मोबाइल चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button