Pauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल : शहीदों के घर से मिट्टी एकत्रित करने के लिए लैन्सडाउन और कोटद्वार से रथ रवाना

पौड़ी गढ़वाल (जय ममगाई) : एक ओर जहां चमोली के सवाड़ गांव से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया तो वहीं आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शहीदों के गाँवों की पवित्र मिट्टी को ताम कलश में उनके गांवों से एकत्रित करने के लिए दो शहीद सम्मान यात्रा रथों को लैन्सडाउन और कोटद्वार से ध्वज दिखाकर प्रस्थान किया गया।

बता दें कि लैन्सडाउन में गांधी चौक से कैन्ट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर हरमीत सिंह सेठी एवं कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैन्सडाउन के द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैन्सडौन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जीआरआरसी के आर्मी बैण्ड ने देशभक्ति गीत की धुन बजाते हुए रथ की अगवानी की। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस के देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के उद्घोष से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्तिमय हो गया। कोटद्वार में तहसील परिसर से उपजिलाधिकारी संदीप द्वारा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया।

Back to top button