highlightUttarkashi

उत्तराखंड : BJP के गंभीर आरोप, ईदगाह और कब्रिस्तान बनाना चाहती है कांग्रेस

BJP's serious allegations

उत्तरकाशी: भाजपा ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा था कि उनको 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर था। इस पर भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ये साबित करें कि उन्हें किसने 10 करोड़ का ऑफर दिया था और किसने दिया था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस रसातल में जा चुकी है। इसलिए अनर्गल प्रचार कर रही है। कांग्रेस इस देश में भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेस के नेता ने अपनी प्रेस कांफ्रेन्स में ये ठीक ही कहा कि कांग्रेस उनकी मां है। इसको छोड़कर वे कहीं नहीं जा सकते।

बीजेपी नेता ने कहा कि जो कांग्रेस और कांग्रेस के नेता उत्तरकाशी में मां गंगा के मायके व भगवान काशी विश्वनाथ की धरती और मां शक्ति मन्दिर की धरती, भगवान परशुराम की तपस्थली में ईदगाह मैदान और कब्रिस्तान बनाना चाहते हैं। ऐसे कांग्रेसियों के लिये बीजेपी के दरवाजे तब भी बंद थे और आज भी बंद हैं।

Back to top button