Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पुलिस का गजब हाल, आठ दिन चक्कर काटे फिर भी दर्ज नहीं हुए रिपोर्ट

cm pushkar singh dhami

देहरादून। घर में चोरी की शिकायत को दर्ज कराने के लिए पीड़ित आठ दिन तक पटेलनगर कोतवाली और आइएसबीटी पुलिस चौकी के चक्कर काटता रहा, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई। पीड़ित ने थक हारकर एसएसपी कार्यालय में डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी से गुहार लगाई, जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

31 अक्टूबर को मोहन सिंह उर्फ विशाल निवासी वन विहार बाइपास पित्थूवाला अपने मकान में ताला लगाकर दीपावली की खरीदारी करने के लिए पलटन बाजार गए हुए थे। शाम करीब सवा चार बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि आलमारी का ताला टूटा हुआ है। आलमारी से चार लाख रुपये, सोने का गले का हार, लाकेट, दो टाप्स, चार सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल, छोटी बेटी के हाथ के कंगन गायब हैं।

शिकायत दर्ज करवाने के लिए जब वह पटेलनगर कोतवाली पहुंचे तो वहां से उन्हें आइएसबीटी पुलिस चौकी भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज ने शिकायत ले ली, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। वह लगातार आठ दिन तक कोतवाली व चक्कर काटते रहे। लेकिन इसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने एक नवंबर को सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दी थी। फुटेज में दो चोर सामान के साथ दिख रहे हैं।

Back to top button