Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: BJP की चुनावी रणनीति तय, राष्ट्रीय कार्यसमिति में जीत का प्लान तैयार

BJP's election strategy decided

देहरादून: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई खत्म हो गई है। कार्यसमिति की बैठक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में उत्तराखंड से सीएम धामी समेत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए। मनद कौशिक ने बताया कि बैठक में अगले साल पांच राज्यों में होने वाले चुनावों पर चर्चा हुई है।

उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने तक उत्तराखंड में 252 बैठकें होंगी, जिनका शेड्यूल भी तैयार किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचों चुनावी राज्यों के कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी। मदन कौशिक ने बताया कि पिछले चुनाव में जहां पार्टी को कम अंतर से हार मिली थी, सीटों पर अधिक फोकस किया जाएगा। ऐसी सीटों के लिए दूसरे राज्यों प्रभारी नियुक्त किए जाने का भी फैसला लिया गया है।

Back to top button