highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: महाराज ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, इन क्षेत्रों को मिली सौगात

cm pushkar singh dhami

पौड़ी: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौबट्टाखाल को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। महाराज ने एकेश्वर ब्लाक के अन्तर्गत राज्य योजना मद से एकेश्वर ब्लाक के जनता इंटर कॉलेज, ढौण्डखाल (मवालस्यूं) में 93.90 लाख की लागत से बने किर्खू-कोटा-पिपली मोटर मार्ग के डामरीकरण और पोखड़ा, एकेश्वर और बीरोंखाल ब्लाक में 79.84 लाख की धनराशि से स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया।

साथ ही एकेश्वर ब्लाक के अन्तर्गत 10.00 लाख की धनराशि से बनने वाली जिला योजना मद से तुनाखाल-मानकोटखाल मोटर मार्ग से नौखण्डी सम्पर्क मार्ग, राज्य योजना मद से 2.49.29 लाख की लागत से बनने वाले मटियालना पुल से पिलखोरा तक मोटर मार्ग पर दो सेतुओं के निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) और तुनाखाल-मनकोटखाल-नौली-पाली मोटर मार्ग जिसकी लागत 357.75 लाख है का डामरीकरण का शिलान्यास भी किया।

इस दौरान मंत्री महाराज ने जनसभा में क्षेत्रीय जनता ने कहा कि सतपुली-कोटद्वार मोटर मार्ग की मरम्मत के आदेश कर दिये गये हैं। दीवा का डांडा के लिए संडक निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है। सतपुली में पहाड़ी संस्कृति एवं शैली के अनुरूप टीआरएच का निर्माण किया जा रहा है। कहा प्रदेश सरकार विकास के नित नये आयाम हांसिल कर रही है।

कहा आज गांव-गांव तक ईमानदारी से विधायक निधि पहुंच रही है। कहा कि इस बात की खुशी है कि सुदूर क्षेत्रों में लगातार सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य त्वरित गति से चल रहा है। कहा कि प्रदेश में पौराणिक धार्मिक स्थलों के सर्किटों को बनाकर हमारी सरकार ने पर्यटन की नई योजनायें शुरू की हैं।

Back to top button