Haridwar

सरकार के खिलाफ दिव्यांगों ने भी किया विरोध प्रदर्शन, शोषण का लगाया आरोप

cm pushkar singh dhamiरुड़की : प्रधानमंत्री आवास योजना से दिव्यांग का नाम काटे जाने और सरकार द्वारा विकलांगों को पेंशन ना ले जाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग समिति ने नारसन ब्लॉक के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर दिव्यांगों का शोषण किया जाने का आरोप लगाया.

दिव्यांगों ने कहा कि पिछले 5 महीने से सरकार ने दिव्यांग को कोई पेंशन नहीं दी है। दिव्यांग होने के कारण उनकी स्थिति बेहद खराब है समाज कल्याण द्वारा दिव्यांगों के लिए सैकड़ो योजनाये चलाये जाने का दावा करते हैं लेकिन दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में भी कोई हिस्सेदारी नहीं दे रहे हैं।

नारसन ब्लॉक के बीडीओ द्वारा दिव्यांग का प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम काट दिया गया है। कच्चे घरों में रहने पर मजबूर दिव्यांग का अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहा है ऐसी इस्थिति में दिव्यांग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। नाराज दिव्यांगों ने आवास योजना से नाम हटाये जाने के विरोध और पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर दिव्यांग समिति ने नारसन ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

दिव्यांग के धरने पर पहुंचे कांग्रेस से मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि सरकार केवल जनता को लूटना का काम कर रही है रोजगार के नाम पर केवल जनता का शोषण किया जा रहा है।

Back to top button