highlightTehri Garhwal

टिहरी : खाई में गिरा सेब से भरा पिकअप वाहन, चालक की मौत

devbhoomi news

नई टिहरी : टिहरी गढ़वाल से बड़ी खबर है। बता दें कि टिहरी में एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। बता दें कि चंबा धरासू मार्ग में एक सेब से भर पिकअप वाहन खाई में जा गिरा. इसमे चालक की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर कमांद के पास कुनेर में उत्तरकाशी से चम्बा सेब ले जा रहा एक पिकअप वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मृतको का नाम पता

रमेश प्रसाद बडोनी (उम्र 35 वर्ष) निवासी ग्राम भेटुड़ी, पो. लामकोट, तहसील टिहरी

Back to top button