Big NewsDehradun

देहरादून VIDEO : पेशाब करने पर टोकना पड़ा भारी, युवक ने झोंक दी फायर

devbhoomi news

देहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लोग कट्टा-तमंचा लेकर चल रहे हैं और खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं। देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल डीआईटी यूनिवर्सिटी के पास फायरिंग की आवास सुन हड़कंप मच गया और आऱोपी मौके से फरार हो गया। पुनीत की दुकान है।

शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे एक युवक कार से आया और पुनीत की दुकान के पास पेशान करने लगा। पुनीत द्वारा जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पिस्तौल निकाली और पुनीत पर फायर करके मौके से फरार हो गया।

आरोपी द्वारा फायर करने पर पुनीत की पेट में गोली लगी। स्थानीय लोगों को जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुनीत को निजी अस्पताल मैं भर्ती कराया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुनीत पर फायर झोंक कर युवक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

https://youtu.be/kkhdJin5K2o

Back to top button